टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के बीच छिड़ी हुई वो जंग थमी नहीं है। विराट कोहली के सपोर्ट में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने लगाई है जमकर फटकार BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की। दिलीप वेंगसरकर ने कई बड़े सवाल भी खरे किये है।इस कहानी को जानने के लिए इसे अंत तक पढ़ें।
भारतीय क्रिकेट टीम विवादों के बीच साऊथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच चूँकि है। इस दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विरार कोहली ने वनडे कप्तानी से हटाए जाने के मसले पर जो बयान दिया उससे भारतीय क्रिकेट में बवाल मच गया। इसी घड़ी में टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कोहली से वनडे कप्तानी छीनने के बाद जिस तरह से सौरभ गांगुली ने मामले को हैंडल किया इस पर वेंगसरकर ने काफी नाराजगी जताई है। उनका मानना है की सेलेक्टर्स की जगह सौरभ गांगुली को आगे आकर बयांन देने की जरुरत नहीं थी।
दिलीप वेंगसरकर जो की खुद भूतपूर्व सेलेक्टर्स रह चुके है उनका मानना है कि इस मामले पर सेलेक्टर्स चीफ़ को बयान देना चाहिए था। उन्होंने अपने बयान में कहा की "सौरभ गांगुली का सिलेक्शन कमिटी की जगह आकर बयान नहीं देना चाहिए था। गांगुली BCCI के अध्यक्ष हैं। टीम में चयन और कप्तानी के विवाद पर चीफ़ सेलेक्टर्स को आकर बयान देना चाहिए। "
आपको याद दिला दें की कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था t20 टीम की कप्तानी छोड़ते समय उन्होंने साफ़ कहा था की वनडे और टेस्ट की कप्तानी आगे वो करते रहेंगे। लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम की चयन के बाद उन्हें जानकारी दी गयी की अब वो वनडे टीम के कप्तान नहीं होंगे। इससे पहले गांगुली ने अपने बयान में कहा था की कोहली को वो टी 20 कप्तानी नहीं छोड़ने की सलाह दी थी। इस बयान के बाद कोहली ने इसे साफ़ ख़ारिज कर दिया।
इसे भी पढ़ें :