गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

IND vs SA : भारत ने साऊथ अफ्रीका को हराया 113 रनों से


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज साऊथ अफ्रीका में चल रही है जिसमें भारत ने पहला सेंचुरियन टेस्ट जीत लिया है। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में 191 रन पर सिमट गई और उसे 113 रनों की हार झेलनी पड़ी। भारत ने सेंचुरियन में अब तक कोई टेस्ट नहीं जीता था यह जीत उनकी पहली जीत है। 

साऊथ अफ्रीका का दूसरी पारी में कैसे-कैसे हुआ विकेट का पतन 

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मो. शमी ने एडन मार्करम के रूप में पहली सफलता दिलाई।दूसरी सफलता कीगेन पीटरसन के रूप में मिली। सिराज ने 17 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच करवाया। जसप्रीत बुमराह ने वान डेर डुसेन को 11 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद बुमराह ने ही केशव महाराज को भी 8 रन पर क्लीन बोल्ड कर चौथी सफलता दिलाई। भारत को छठवीं सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई, क्विंटन डिकाक को बोल्ड करके। भारत को सातवीं सफलता दिलाने का काम मोहम्मद शमी ने किया। शमी ने वियान मुल्डर को 1 रन के स्कोर पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। जानसेन को शमी ने 13 रन जबकि रबाडा को अश्विन ने शून्य पर आउट कर दिया। 

और इस तरह से भारत ने सेंचुरियन टेस्ट मैच जीता, साउथ अफ्रीका को बड़े रनों के अंतराल 113 रनों  से हराया।

 

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

थम नहीं रहा कप्तानी विवाद ,दादा पर बरसे दिग्गज

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के बीच छिड़ी हुई वो जंग थमी नहीं है। विराट कोहली के सपोर्ट में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने लगाई है जमकर फटकार BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की। दिलीप वेंगसरकर ने कई बड़े सवाल भी खरे किये है।इस कहानी को जानने के लिए इसे अंत तक पढ़ें।

भारतीय क्रिकेट टीम विवादों के बीच साऊथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच चूँकि है। इस दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विरार कोहली ने वनडे कप्तानी से हटाए जाने के मसले पर जो बयान दिया उससे भारतीय क्रिकेट में बवाल मच गया। इसी घड़ी में टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कोहली से वनडे कप्तानी छीनने के बाद जिस तरह से सौरभ गांगुली ने मामले को हैंडल किया इस पर वेंगसरकर ने काफी नाराजगी जताई है। उनका मानना है की सेलेक्टर्स की जगह सौरभ गांगुली को आगे आकर बयांन देने की जरुरत नहीं थी।

दिलीप वेंगसरकर जो की खुद भूतपूर्व सेलेक्टर्स रह चुके है उनका मानना है कि इस मामले पर सेलेक्टर्स चीफ़ को बयान देना चाहिए था। उन्होंने अपने बयान में कहा की "सौरभ गांगुली का  सिलेक्शन कमिटी की जगह आकर बयान नहीं देना चाहिए था। गांगुली BCCI के अध्यक्ष हैं। टीम में चयन और  कप्तानी के विवाद पर चीफ़ सेलेक्टर्स  को  आकर बयान देना चाहिए। " 

आपको  याद दिला दें की कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था t20 टीम की कप्तानी छोड़ते समय उन्होंने साफ़ कहा था की वनडे और टेस्ट की कप्तानी आगे वो करते रहेंगे। लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम की चयन के बाद उन्हें जानकारी दी गयी की अब वो वनडे टीम के कप्तान नहीं होंगे। इससे पहले गांगुली ने अपने बयान में कहा था की कोहली को वो टी 20 कप्तानी नहीं छोड़ने की सलाह दी थी। इस बयान के बाद कोहली ने इसे साफ़ ख़ारिज कर दिया। 

इसे भी पढ़ें :







गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

नीना गुप्ता को मिला रामानुजन अवार्ड, ये कौन हैं ,क्या करती है जाने विस्तृत में

 

हम सभी को पता है की 22 दिसंबर को नेशनल मैथमेटिक्स डे के रूप में मनाया जाता है,क्योकि इसी दिन भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर, 1887 को तमिलनाडु के इरोड गांव में हुआ था और यह दिन उन्ही को समर्पित है। 

22 दिसंबर ,2021 को नेशनल मैथमेटिक्स डे के मौके पर नीना गुप्ता को गणित के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक रामानुजन पुरस्कार मिला। उन्हें यह पुरस्कार अलजेब्रिक ज्यामिति और कम्यूटेटिव बीजगणित में अच्छे योगदान के लिए मिला। नीना गुप्ता कोलकाता के भारतीय सांख्यिकी संस्थान में गणित की प्रोफेसर है। 

किस-किस भारतीय ने जीता है यह अवार्ड

अभी तक चार भारतीय ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीता है : 

  1. रामदोराई सुजाता
  2. अमलेंदु कृष्ण
  3. ऋतब्रत मुंशी
  4. नीना गुप्ता
इस अवार्ड की शुरुआत कब से हुई 

डीएसटी-ICTP-IMU युवा गणितज्ञों के लिए रामानुजन पुरस्कार विकासशील देशों को दिया जाता है इस पुरस्कार का नाम भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के सम्मान में उनके नाम पर रखा गया है । इसकी स्थापना 2004 में हुई थी, और इसे पहली बार 2005 में ब्राज़ीलियाई गणितज्ञ मार्सेलो वियाना को सम्मानित किया गया था।



 



मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

अब लड़कियों की शादी की उम्र 18 वर्ष से बढाकर 21 वर्ष कर दिया है, जानिए क्या है पूरी कहानी

 


दरअसल ,केंद्र सरकार ने लड़की की शादी की उम्र को 18 वर्ष से बढाकर 21 वर्ष करने पर विचार कर रही है। अब इस प्रस्ताव को मोदी सरकार की कैबिनेट की मुहर भी लग चुकी है। इसे क़ानूनी रूप से लागु करने के लिए मौजूदा कानून में संशोधन किया जायेगा। इसे सामाजिक विकास के क्षेत्र में सकारात्मक कदम माना जा रहा है। 

आपको बता दें की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को अपने संबोधन में इस बात पर चर्चा की थी की बेटियों को कुपोषण से बचाने के लिए उनकी शादी उचित समय पर होना जरुरी है। इसी के बाद इसका प्रस्ताव कैबिनेट में रखा और उन्हें मंजूरी भी मिल गयी। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही लड़कियों में उत्साह का माहौल है। क्योंकि इससे महिला ससक्तिकरण को गति मिलेगी। लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा। 

अक्सर ये गाँवों में देखा गया है की लड़की की उम्र 17 -18 वर्ष हो जाने के बाद उन्हें सामाजिक व पारिवारिक दबाब आने लगते है की लड़की अब बड़ी हो गयी है ,इनकी शादी कर देनी चाहिए। समाज लड़कियों को बोझ समझते है। लड़कियों के परिवार वाले समझते है की बेटी की शादी हो जाएगी तो बोझ हल्का हो जायेगा। इस कानून के पारित होने से ये आंकड़ा बदलेगा। 

इससे होने वाले फायदे 

  • इससे महिला ससक्तिकरण को गति मिलेगी।
  • लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा। 
  • उन्हें अपने भविष्य को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा। 
  • जल्दी शादी हो जाने से उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करने का मौका नहीं मिलता था, लेकिन अब उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा। 


सोमवार, 20 दिसंबर 2021

बिहार SI का एडमिट कार्ड आ चूका है ,ऐसे करें डाउनलोड।



जो भी स्टूडेंट बिहार SI के लिए अप्लीकेशन किये हुए थे, वह नीचे बताये गए स्टेप से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी कर सकते है :

  • सबसे पहले आपको https://www.sarkariresult.com/ को ओपन कर लेना है। 
  • इसके बाद थोड़ा स्क्रॉल करने के बाद Bihar Police SI Pre Admit Card का ऑप्शन दिखेगा। इसपे आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद स्क्रॉल करके नीचे जाना है ,वहाँ पे आपको Download Pre Exam Admit Card का ऑप्शन दिखेगा। इसके सामने Click Here का ऑप्शन दिखेगा उसपे आपको क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद एक अलग पेज खुल के आएगा ,जिसपे आपको Download Prelims Admit card का ऑप्शन दिखेगा। इसपे आपको क्लिक कर देना है। 
  • क्लिक करने के बाद फिर इस तरह से एक अलग पेज खुल के आएगा।

  • यहाँ आप अपनी रजिस्ट्रेशन ID या अपने मोबाइल नंबर फिल करेंगे , इसके बाद अपना जन्म तिथि फिल करेंगे और इसके बाद कैप्चा फिल करेंगे। ये सारी चीजें भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद इस तरह से पेज खुल के आएगा । 

  • आपके मोबाइल न.या ईमेल id पर एक otp जायेगा। इस otp को फिल करके डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है। 
और इस तरह से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

रविवार, 19 दिसंबर 2021

Pradhan Mantri Swamitva Yojana:प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है ? इसका ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

 

स्वामित्व योजना प्रधान मंत्री द्वारा चलायी गयी एक ऐसी योजना है ,जिसमें देश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा उसके जमीनों एवं मकानों का मालिकाना हक़ देने एवं उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सम्पति कार्ड प्रदान करती है। इस योजना की शुरुआत 24 अप्रैल 2020 को प्रधान मंत्री मोदी द्वारा की गयी थी। इस योजना की शुरुआत राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर बिहार से की गयी थी। 

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है

दरअसल, प्रधान मंत्री मोदी ने डिजीटल इंडिया को बढ़ावा देने एवं इसके लक्ष्य को पूरा करने के लिए बहुत सारी ऑनलाइन योजनाएं चला रही है जिसमें से एक प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना भी है।स्वामित्व योजना प्रधान मंत्री द्वारा चलायी गयी एक ऐसी योजना है ,जिसमें देश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा उसके जमीनों एवं मकानों का मालिकाना हक़ देने के लिए सम्पति कार्ड प्रदान करती है। इस योजना के माध्यम से पीएम मोदी ने एक नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत की है।इस पोर्टल पर ग्रामीण समाज के समस्याए  से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी साथ ही किसान अपनी भूमि से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन देख सकते है। इस पोर्टल की शुरुआत पंचायती राज मंत्रालय ने की है। 

इस योजना के उदेश्य 

हम सभी अकसर न्यूज़ में पढ़ते रहते है की जमीनी विवाद के कारण हुआ लड़ाई एक ने की दूसरे की हत्या। इन्ही समस्याओं के निदान हेतु केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उदेश्य गांव की जमीनों पर हो रही विवादों से लोगों को मुक्ति दिलाना ,जमीन के असली मालिक को उसका मालिकाना हक़ देने एवं उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सम्पति कार्ड प्रदान करना है। 

इस योजना के लाभ 

  • इस योजना के माध्यम से गांव के लोगों को लोन लेने एवं अन्य वित्तीय लाभ लेने में सुविधा होगी ,क्योकि वह अपनी भूमि के कागज़ात का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है। 
  • इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2021से 2025 तक पूरे देश में लगभग साढ़े छह लाख से ज्यादा गांवों को शामिल किया जाएगा।
  • भूमि भ्रष्टाचार को कम करने में मदद मिलेगी। 
  • गांवों में जमीनों की मैपिंग ड्रोन के द्वारा की जाएगी
  • और इस योजना के माध्यम से जमीनी विवाद समस्या को कम करने में भी मदद मिलेगी। 

ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

आप नीचे बताये गए स्टेप के द्वारा आसानी से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है :

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://egramswaraj.gov.in/ को ओपन कर लेना है। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा। 
  • होमपेज खुलने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर देना है।  
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगी। फॉर्म में आपको सभी पूछी गयी जानकारियों को भरना होगा।
  • सभी जानकारियों के भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • इस प्रकार , आप सफलतापूर्वक वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर चुके है। आपके रजिस्ट्रेशन की जानकारी आपके मोबाइल पर संदेश द्वारा भेज दी जाएगी। 
इसे भी पढ़े :

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है तथा इसका online रजिस्ट्रेशन कैसे करें। 

आयुष्मान सहकार योजना क्या है? संक्षेप में जाने 

जानिए क्या है प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना 




शनिवार, 18 दिसंबर 2021

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है तथा इसका online रजिस्ट्रेशन कैसे करें।


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा चलायी गयी एक जीवन बीमा योजना है। जिसमे 18 से 55 वर्ष तक की आयु के वयक्तियों को कोई आकस्मिक मृत्यु होने पर बीमाकृत व्यक्ति के परिवार को 2 लाख रूपये का बीमा सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। इस योजना की शुरुयात 9 मई 2015 को देश के नागरिको को पॉलिसी का लाभ पहुंचाने के उदेश्य की गयी है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए जरुरी तथ्य 

  • बीमाकर्ता के पास एक बचत बैंक खाता होनी चाहिए।  
  • बीमाकर्ता की न्यून्तम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 55 वर्ष।  
  • अगर,किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक बचत खाता है तो ऐसे मामलों में वह सिर्फ़ एक बचत खाते के माध्यम से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 
  • बैंक खाते के लिए आधार कार्ड  प्राथमिक के.वाई.सी. होगा। 
  • इस योजना के अंतर्गत बीमाकर्ता को हर साल 330 रूपये का प्रीमियम जमा करना होगा।
  • बीमाकर्ता को सेविंग बैंक अकाउंट ऑटो डेबिट के लिए अपनी सहमति देनी अनिवार्य है।
इस योजना का उद्देश्य

हम सब जानते है की समाज में हर वर्ग (जैसे :- गरीब ,मध्यम वर्ग एवं अमीर ) के लोग है। यह योजना गरीब लोगों के लिए अच्छी योजना मानी जा सकती है। गरीब वर्ग में ऐसा देखा गया है की मृत्यु के पश्चात उसके परिवार की वित्तीय स्तिथि अच्छी नहीं रहती। उनलोगों के लिए  यह एक अच्छा अवसर है। ऐसे लोग इस योजना से लाभान्वित होकर अपने परिवार को मृत्यु के पश्चात भी सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर सकते है। इस जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा धारक की 18  से 55  वर्ष के बीच मृत्यु हो जाने पर  2 लाख रूपये धनराशि बीमा धारक के परिवार को दे दी जाएगी ।इस योजना का लाभ हर वर्ग(जैसे :- गरीब ,मध्यम वर्ग एवं अमीर ) के लोगों को मिलेगा। 

क्लेम कैसे करें 

बीमाधारक के साथ कोई आकस्मिक घटना होने पर नॉमिनी क्लेम फॉर्म मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ भरकर उस बैंक में जा कर क्‍लेम कर सकता है, जिस  बैंक का खाता इस योजना के लिए रजिस्टर्ड है। इस पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये तक की रकम दी जाएगी। इस योजना में लाइफ कवर 55 साल की उम्र तक मिलता है। 

online आवेदन कैसे करें
  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ को ओपन कर लेना है
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होम स्क्रीन पे फॉर्म का ऑप्शन दिखेगा जिसपे आपको क्लिक कर देना है 
  • अब आपके स्क्रीन पर तीन विकल्प दिखाई देगा, जिसमें आपको Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के विकल्प पर क्लिक करना है 
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा ,जिसमें आपको एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप भाषा का चयन कर सकते है और उसके बाद फॉर्म का pdf डाउनलोड कर सकते है 
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में दी गयी सारी जानकारी को भरना है  
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको बैंक में यह फॉर्म जमा कर देना है जहाँ आपका बैंक खाता है।
  • इस तरह से आपकी आवेदन की प्रकिया पूरी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें :






आयुष्मान सहकार योजना क्या है? संक्षेप में जाने



ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयुष्मान सहकर योजना की शुरुआत की गयी है इसके जरिये ग्रामीण नागरिकों का स्वास्थ बेहतर हो  इस पर बल दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए सहकारी समितियों को 10000 करोड़ रूपये  कर्ज के रूप में  NCDC के द्वारा मुहैया कराया जायेगा। इसके साथ साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिकों  को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके। 

इस योजना के बारे में सारी  जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े :

आयुष्मान सहकार योजना के माध्यम से देश में शहरी क्षेत्रों से दूर ग्रामीण क्षेत्रो की स्वास्थ्य सेवाओं में होने वाली परेशानियां तथा  बुनियादी ढांचे में सुधार करने की कोशिश किया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ वयवस्था को बेहतर बनाया जा सके। देश में चल रही महामारी के चलते स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने तथा आपातकाल की स्तिथि में जरुरत पड़ने पर इस योजना की शुरुआत की गयी।  

आयुष्मान सहकार योजना  का उद्देश्य

ये बातें सभी को पता है की  कोरोना महामारी की वजह से हमारा देश अन्य देशों की तुलना में बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। जिसके चलते  गौंव के लोगों को  स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशानियाँ  झेलनी पर रही है इस समस्या को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए इस आयुष्मान सहकार योजना की शुरुआत की। इस योजना के माध्यम से राष्ट्रीय कोऑपरेटिव विकास निगम  द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में  सहकारी संस्थाओं को  मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कम ब्याज पर ऋण देना । इन मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के खुलने से गांव के लोगो को बेहतर इलाज की सुविधाएँ मिल  सकेगी।

इस योजना के घटक

  • होमियोपैथी
  • दवा निर्माण
  • आयुष
  • औषधि परीक्षण प्रयोगशाला 
  • कल्याण केंद्र
  • आयुर्वेद मालिश केंद्र
  • दवा की दुकानें 
  • ब्लड बैंक/ रक्तदान सेवाएं 
  • मातृ एवं शिशु देखभाल सेवाएं इत्यादि।
इस योजना से मिलने वाली सुविधाएं 
  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ वयवस्था का विकास होगा
  • ग्रामीण क्षेत्रों में अस्तपताल व स्वास्थ्य कॉलेज की सुविधाएँ बढ़ेंगी 
  • इस योजना के माध्यम से किसी भी सहकारी समिति जो स्वास्थ की सेवाएं देती है उन सहकारी समिति को NCDC के द्वारा कम ब्याज पर लोन प्रदान किया जायेगा 
  • साथ ही सरकार इस योजना के तहत महिला बहुमत वाली सहकारिताओं को 1 प्रतिशत आर्थिक सहायता  प्रदान करेगी।
इस योजना में शामिल की गयी गतिविधियाँ 
  • अस्पताल /आयुष /दन्त चिकित्सा /फॉर्मेसी /पैरामेडिकल /फिजिओथेरपी कॉलेजों में स्नातक और या स्नातकोत्तर कार्यक्रम चलाने के लिए,
  • योग कल्याण केंद्र,
  • आयुर्वेद, एलोपैथी, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी अन्य पारंपरिक दवा स्वास्थ्य केंद्र,
  • बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं,
  • उपशामक देखभाल सेवाएं,
  • विकलांग व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं,
  • मानसिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं,
  • आपातकालीन चिकित्सा सेवा / आघात केंद्र,
  • फिजियोथेरेपी सेंटर,
  • मोबाइल क्लिनिक सेवाएँ,
  • हेल्थ क्लब और जिम,
  • आयुष फार्मास्युटिकल  निर्माण,
  • औषधि परीक्षण प्रयोगशाला,
  • दंत चिकित्सा देखभाल केंद्र,
  • आँख देखभाल केंद्र,
  • प्रयोगशाला सेवाएं,
  • निदान सेवाएं,
  • ब्लड बैंक/ रक्तदान सेवाएं
  • पंचकर्म / थोककनम / क्षार सूत्र चिकित्सा केंद्र
  • यूनानी चिकित्सा पद्धति की रेजिमेंटल थेरेपी(इलाज बिल तदबीर),
  • मातृ एवं शिशु देखभाल सेवाएं
  • प्रजनन और बाल स्वास्थ्य सेवाएं,
  • एनसीडीसी द्वारा सहायता के लिए किसी अन्य संबंधित केंद्र या सेवाओं को उपयुक्त माना जा सकता है।
इसे भी पढ़े :

सोमवार, 13 दिसंबर 2021

काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने आधी रात को पहुंचे पीएम मोदी, रेलवे स्टेशन एवं विकास कार्यों का किया निरीक्षण

 

बनारस में पीएम नरेंद्र मोदी: वे आधी रात को काशी के विश्वनाथ मंदिर और बनारस रेलवे स्टेशन भी पहुंचे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।


प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया। इस दौरा के दौरान वहां के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ भी मौजूद थे। 

इस दौरा के दौरान उन्होंने वहां के मुख्य विकास कार्यों पर भी बातचीत किया । 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए फोटो के साथ शेयर किया है की "इस पवित्र शहर के लिए सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा तैयार करना हमारा प्रयास है।" और वहां पर उपस्थित लोगों से हाथ मिलकर उनका अभिवादन किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात में 1 बजे के बाद बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां पर उन्होंने रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। 


Misss Universe 2021:भारत ने एक बार फिर से जीता मिस यूनिवर्स का खिताब,हरनाज़ संधू बनी विजेता ,जानिए क्या बोली जीतने के बाद

 

हरनाज़ संधू ने एक बार फिर से भारत को गौरवाणित होने का मौका दिया है हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ख़िताब जीत लिया है। इसी के साथ भारत ने 21 साल बाद तीसरी  बार ये ख़िताब अपने नाम किया है। 

इससे पहले दो भारतियों ने जीता था यह ख़िताब

सुष्मिता सेन 1994 में और  लारा दत्ता 2000 में इस प्रतियोगिता का विजेता बनी थी।  अब, पूरे 21 साल बाद 70वे मिस यूनिवर्स  का खिताब किसी भारतीय ने जीता है.आज पूरे देश को हरनाज़ संधू पर गर्व है। हरनाज ने 80 देशों की प्रतिभागियों को हराकर ये मुकाम हासिल किया।

ताज किसने पहनाया 

12 दिसंबर 2021 को इज़राइल के इलियट यूनिवर्स डोम में आयोजित हुए जिनमे हरनाज भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रही थी। भारत के चंडीगढ की रहने वाली 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू को मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया। 

विजेता किसने घोषित किया

मेजबान स्टीव हार्वे ने हाल ही में प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा की। विजेता की घोषणा से कुछ समय पहले, हरनाज संधू सिल्वर स्टोन से जड़े गाउन में अपने प्रतिद्वंद्वी का हाथ पकड़े हुए खड़ी थी। जैसे ही उसे विजेता घोषित किया गया, वह फूट-फूट कर रोने लगी।आपको बता दें की वह मिस इंडिया 2021 भी रह चुकी हैं।



जानिए क्या है प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना



हम सभी जानते है की भारत कृषि प्रधान देश है जहाँ गॉव के अधिकतम लोग कृषि पर निर्भर है। समय-समय पर प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल का काफी नुकसान होता था जिससे किसानों को कठिनाइयों का सामना करना परता था। और , गॉव के ज्यादातर लोग कृषि पर निर्भर है तो उनकी आर्थिक स्थिति भी ख़राब हो जाती थी। इन्ही समस्यांओ को दूर करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने 13 जनवरी 2016 , को  प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना का शुभारंभ किया। 

प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना 

प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना  के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं से हुए क्षति(जैसे : - बाढ़ से क्षति , सुखाड पर जाना , ओले से क्षति आदि ) पर बीमा प्रदान किया जाता है। अगर फसल की क्षति किसी और कारणों से होती है तो उस क्षति पर बिमा की राशि नहीं दी जाएगी। प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना  के तहत सरकार ने 8,800 करोड़ रुपयों को खर्च करने का प्रावधान किया गया है इस योजना के तहत बिमा कंपनी द्वारा किसानों को खरीफ फसलों के लिए केवल 2% एवं सभी रबी फसलों के लिए 1.5% प्रिमियम भुगतान का प्रावधान है तथा वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए प्रीमियम 5% होगा।बचे  प्रीमियम का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा जिससे किसानों को होने वाली प्राकृतिक आपदाओं में फसल हानि के लिए पूर्ण बीमित राशि प्रदान की जाए।

कौन लाभान्वित होंगे 

  • प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के तहत किसान को क्षति के लिए सरकार द्वारा बिमा प्रदान किया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ वही किसान ले सकते है जिनके फसल की क्षति किसी प्राकृतिक आपदा के कारन हुआ है |
  • अन्य किसी कारन से नुकसान होने पर इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। 
  • योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
31 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन


रविवार, 12 दिसंबर 2021

इन दो खिलाड़ियों को वनडे टीम में मिल सकता है मौका साउथ अफ्रीका दौरे के लिए , धवन को भी चयन किये जाने की संभावना !


भारत को अपने आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है भारतीय चयनकर्ता को वनडे के लिए टीम चयन करना है , लेकिन टीम का चयन करना थोड़ा कठिन हो रहा है क्योकि वनडे टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की विजय हजारे ट्राफी में खराब लय चिंता का विषय बना हुआ है , लेकिन युवा रुतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर का टीम में चुना जाना लगभग तय है।

दरअसल जनवरी में भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है इसके  लिए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड  ने पहले ही रोहित शर्मा को इस प्रारूप का कप्तान नियुक्त कर दिया है, लेकिन अभी टीम का चुना जाना बाकी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की चयनकर्ता किन किन खिलाड़ियों को इस दौरा पर वनडे टीम में खेलने का मौका देते है। विजय हजारे ट्राफी के हाल में प्रदर्शन की बात की जाये तो गायकवाड़ और अय्यर ने अब तक क्रमश: तीन और दो शतक लगाए हैं। अय्यर ने इस दौरान कुछ विकेट भी चटकाए हैं, जिससे यह तय हो जाता है कि वह टीम के मुख्य आलराउंडर के रूप में होंगे और फिलहाल हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ने के लिए तैयार हैं।

यह पहले से ही माना जा रहा है की लोकेश राहुल और रोहित की मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज के रूप में अय्यर को टीम में जगह मिलना मुश्किल है। ऐसे में उन्हें मध्यक्रम में पांचवें या छठे क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते है और एक फिनिशर की भूमिका निभा सकते है । वेंकेटस अय्यर के हाल के प्रदर्शन की बात की जाये तो  केरल के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 112 रन और फिर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 71 रन बनाया है । और इसी ले को बरकरार रखते हुए रविवार को उन्होंने 113 गेंद में 10 छक्के की मदद से 151 रन की पारी खेली।

सूत्रों से पता चला है की 'वेंकटेश का साऊथ अफ्रीका पर जाना लगभग तय है। और ,वह हर मैच में बड़ा स्पेल की गेंदबाजी कर सकते हैं और इस समय अय्यर को मौका देना का अच्छा मौका है क्योकि टीम के मुख्य हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या चोटिल है। अगर वह चोटिल नहीं होते हैं तो दक्षिण अफ्रीका दौरा के लिए वनडे मैचों की टीम में फिर पंड्या के होने की संभावना ज्यादा हो जायेगा।'

इधर ऋतुराज गायकवाड़ ने आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक सतक भी जरा था अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए विजय हजारे ट्राफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे चयनकर्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है। गायकवाड़ श्रीलंका दौरे पर भी गए थे जहाँ उन्होंने दो टी-20 मैच खेले थे, लेकिन उन्हें वनडे में मौका नहीं मिला। और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों के टी-20 सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं मिला , क्योंकि टीम में रोहित शीर्ष पर बल्लेबाजी कर रहे थे और राहुल तथा इशान किशन उनके सलामी बल्लेबाज़ थे। गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्राफी में लगातार मैचों में मध्यप्रदेश के खिलाफ 136, छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 और केरल के खिलाफ 124 रन की पारी खेली है, जिसे चयनकर्ताओं के लिए अनदेखा करना थोड़ा मुश्किल होगा।

लेकिन दूसरी तरफ धवन का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा जितनी  उससे उम्मीद की जाती है। पिछली बार जब भारत ने श्रीलंका में 50 ओवर की सीरीज खेली थी तब धवन भारत का नेतृत्व कर रहे थे और श्रीलंका में भी मैच जिताने वाली पारी भी खेली थी। उनके पास लय हासिल करने और रन बनाने की क्षमता है। इसलिए गायकवाड़ को टीम में होना चाहिए, लेकिन धवन को वह अपने फॉर्म वापस करने का एक मौका मिलनी चाहिए ।'

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

देश में ओमाइक्रोन के मामले बढ़कर 33 हुए, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले, केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट, जानिए क्या कहा

 
अब देश में ओमाइक्रोन का कहर बढ़ता ही जा रहा है, शनिवार को ओमाइक्रोन का एक और मामला सामने आया. देश की राजधानी दिल्ली में जिम्बाब्वे का एक शख्स संक्रमित पाया गया है और उस शख्स को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली में अब ओमाइक्रोन का यह दूसरा मामला है। इससे पहले तंजानिया के एक शख्स में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। अब इस मामले के बढ़ते ही देश में ओमाइक्रोन के मामले बढ़कर 33 हो गए हैं. इस खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर सावधान रहने को कहा है.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमाइक्रोन मामले हैं

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमाइक्रोन मामले हैं, जो 17 हैं। इसके बाद राजस्थान में 9 मामले हैं। गुजरात में 3, कर्नाटक में 2 और अब दिल्ली में 2 मामले हैं। मुंबई में ओमाइक्रोन को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं और इसी के चलते 11 और 12 दिसंबर को धारा-144 लागू कर दी गई है. इन खतरों को देखते हुए रैलियों, मार्च, जुलूस आदि पर रोक लगा दी गई।

केंद्र ने चेतावनी दी

इन खतरों को देखते हुए केंद्र ने कम मास्क का इस्तेमाल करने वालों को भी चेतावनी दी है. सरकार का कहना है कि कोरोना के इस नए रूप ने हमें फिर से संकट में डाल दिया है. और उन्होंने यह भी कहा है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के साथ-साथ मास्क का इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है.

केंद्र ने राज्यों को स्थिति पर कड़ी नजर रखने की चेतावनी दी

केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस विकट स्थिति पर कड़ी नजर रखने और जिला स्तर पर इससे निपटने का भी निर्देश दिया है.


अगर आपको लेख पसंद आया हो तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करें। इसी तरह के लेख पढ़कर हमारा समर्थन करें।

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

एलोन मस्क अब एक प्रभावशाली बनने के लिए अपनी नौकरी छोड़ने की सोंच रहे हैं

एलोन मस्क अपनी नौकरी छोड़ने और पूर्णकालिक प्रभावशाली बनने की योजना बना रहे हैं। आपको बता दें कि टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख को नए ट्वीट कर सोशल मीडिया यूजर्स की हजारों प्रतिक्रियाएं मिलीं।

टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि वह हमेशा के लिए  प्रभावशाली बनने के लिए अपनी नौकरी छोड़ना चाहते हैं। मस्क ने अपने ट्वीट में कहा, "मैं अपनी नौकरी छोड़ने और पूर्णकालिक प्रभावशाली व्यक्ति बनने के बारे में सोच रहा हूं।" टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख ने शुक्रवार को एक नया ट्वीट पोस्ट किया, जिसे मिनटों में सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से कई प्रतिक्रियाएं मिलीं। मस्क के ट्वीट का जवाब देते हुए, अमेरिकी YouTuber मिस्टर बीस्ट ने कहा कि वह टेस्ला के सीईओ को बताएंगे कि YouTube पर विचार कैसे प्राप्त करें।

मिस्टर बीस्ट ने ट्वीट किया, 'मैं आपको बताऊंगा कि YouTube पर व्यू कैसे प्राप्त करें!' एलोन मस्क ने हाथ जोड़कर जवाब दिया इमोजी।

इससे पहले सोमवार को मस्क ने ट्वीट किया था कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियरों को काम पर रख रहे हैं, जो एआई के रूप में रोजमर्रा की समस्याओं को हल करने के लिए जुनूनी हैं।

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

विराट कोहली ने छोड़ी कप्तानी या उनसे छीन लिया गया

विराट कोहली को बुधवार को राष्ट्रीय चयन समिति के साथ भारत के एकदिवसीय कप्तान के पद से हटा दिया गया, रोहित शर्मा को 2023 में 50 ओवर के विश्व कप तक टीम के कप्तान के रूप में लिया गया। और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट उप-कप्तान के रूप में हटा दिया गया। यह पद रोहित शर्मा को भी दिया गया था।

भारत के टी 20 विश्व कप से बाहर होने के बाद, बीसीसीआई ने बुधवार को विराट कोहली को भारत के सफेद गेंद के कप्तान के रूप में एक तथ्यात्मक बयान के साथ रोहित शर्मा को सौंप दिया।

यहां तक ​​कि किसी को स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि उनका समय समाप्त हो गया था, कोहली की बर्खास्तगी को बीसीसीआई के उस बयान से भी संबोधित नहीं किया गया था, जिसमें केवल यह कहा गया था कि चयन समिति ने रोहित को एकदिवसीय और टी 20 आई टीमों के लिए चुना था। हमने कप्तान का नाम तय किया है।

बीसीसीआई और उसकी राष्ट्रीय चयन समिति ने कोहली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है, जो शायद घर में 2023 के वनडे विश्व कप में भारत का नेतृत्व करना चाहते थे।

ग्रुप लीग चरण में जब भारत टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया तो पता चला कि कोहली की कप्तानी ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी लेकिन बीसीसीआई कप्तान को सम्मानजनक आउट देना चाहता था।

और अब, ऐसा लगता है कि कोहली को बीसीसीआई द्वारा कप्तानी से हटने का साहस किया गया था, और उन्होंने ऐसा किया और कप्तान के पास इसे स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

बुधवार, 8 दिसंबर 2021

China and Pakistan's sweat were not left just like this, know how has been the career of CDS General Bipin Rawat

CDS Bipin Rawat Career On 31 December 2019, General Bipin Rawat was appointed as the first CDS of the country. He got his first appointment in the army in Mizoram in January 1979. Let's know how General Bipin Rawat's career has been...

On Wednesday, an Army Mi-17V-5 helicopter was cashed in Coonoor, Tamil Nadu, in which many people including the country's Chief of Defense Staff (CDS General Bipin Rawat) were aboard. The army has ordered an inquiry to find out the cause of the accident. On December 2019, General Bipin Rawat was appointed as the country's first Chief of Defense Staff (CDS). He got his first appointment in the army in Mizoram in January 1979. Let's know how has been the career of General Bipin Rawat and on the basis of what ability he had achieved this position…

  • Bipin Rawat was born in Pauri Garhwal district of Uttarakhand.
  • His father LS Rawat retired from the army as a lieutenant general.
  • Rawat graduated from the Indian Military Academy.
  • Rawat has been awarded 'Sword of Honor' at IMA Dehradun.
  • He did his PhD in Military Media Studies from Chaudhary Charan Singh University in the year 2011.
  • Rawat took over as the Vice Chief of the Army Staff on 01 September 2016.
General Rawat was known for taking bold decisions

General Bipin Rawat... a name known for taking tough and bold decisions. General Rawat was the Chief of the Army Staff before becoming the country's first Chief of Defense Staff. While in this position, he took many important decisions and brought them to the end. Talking about the most important mission of General Rawat as Chief of Army Staff, it is the Balakot airstrike. In February 2019, when the terrorist camps were destroyed by entering Pakistan, the command of the Army was in the hands of General Rawat.

Air strike was also commanded in Pakistan

General Bipin Rawat was a part of many important strategic operations. As the Chief of the Army Staff, he played an important role in strategizing while attacking and destroying the hideouts of the terrorist organization Jaish-e-Muhammad in Balakot. Let us inform that after the martyrdom of 40 Central Security Force personnel in an attack in Kashmir's Pulwama, Indian military forces entered the Pakistan border and destroyed the terrorist camps in Balakot. It is said that at the time of this operation, General Rawat was commanding from his South Block office in Delhi.

Insurgency was controlled in the Northeast

Apart from this, in 2015, he had shown direction from his experience in counter-terrorist operation in Myanmar, which is bordering the country's northeastern border. He is also known for controlling insurgency in the Northeast. CDS General Bipin Rawat held various operational responsibilities along the borders with Pakistan and China. He worked in important positions in many areas including the Northeast.

Surprised by surgical strike in Myanmar

Under the leadership of General Bipin Rawat, the army carried out a surgical strike across the border in Myanmar after the attack on the CRPF convoy in Manipur. In this surgical strike, many NSCN militants were killed and their camps were destroyed. The commandos of 21 Para were involved in this action. Bipin Rawat was the commander of this battalion under the Third Corps at that time.

Increased trust in Rawat

After the success of this surgical strike in Myanmar, the government's trust in General Rawat had increased further. As a result, Rawat was appointed as the Chief of the three wings of the Army on 31 December 2016. It is said that in reaching this point, Rawat had a long experience of working in the LoC in the Eastern Sector, the disturbed areas of the Northeast and Kashmir.

General Rawat got this honor

  • Param Vishisht Seva Medal
  • Uttam Yudh Seva Medal
  • Ati Vishisht Seva Medal
  • Vishisht Seva Medal
  • war service medal
  • Sena Medal

Surprised by surgical strike in PoK

After the terrorist attack on the army camp in Uri, General Bipin Rawat had commanded the counterattack on Pakistan. Under the leadership of General Bipin Rawat, the Indian Army carried out a surgical strike on 29 September 2016 to destroy terrorist camps located in Pakistan. This surgical strike was carried out by the trained para commandos. After this surgical strike, Pakistan was terribly nervous.

Adept at fighting in hilly areas

General Bipin Rawat was considered skilled in warfare in inaccessible mountainous areas. He was posted in the Northern and Eastern Command. He was also the General Officer Commanding-in-Chief in the Southern Command.

Enhancement of these posts

In 1978, CDS General Rawat was commissioned in the 5th Battalion of the 11th Gorkha Rifles of the Army. In Arunachal Pradesh, as a colonel, he was the Commander of the 5th Battalion of the 11 Gorkha Rifles. As a Brigadier, he commanded the Rashtriya Rifles in Sopore, Kashmir. He also served in the United Nations Peacekeeping Force and was stationed in the African country of Congo. He also received the Force Commandant's Commendation twice.

Due to these track records, China leaves Pakistan's sweat

In 1986, he took over the responsibility of the chief of an infantry battalion on the LAC with China. General Rawat has also commanded 19 Infantry Division in Kashmir. He has not only led India in the campaigns of the United Nations but also in the United Nations. He was appointed as the Vice Chief of Army Staff on 2 September 2016. He has been honored with Yudh Seva Medal, Sena Medal, Uttar Yudh Seva Medal, AVSM, Videsh Seva Medal.


Corona report of Bangalore doctor infected with Omicron again positive, 10 more cases of new variant in Maharashtra

Officials of the Greater Bangalore Municipal Corporation said that the doctor found infected with Omicron has been kept in quarantine. The South African citizen of Gujarati origin who was found infected with Omicron along with the doctor has gone abroad without informing the administration.

The corona test report of a Bangalore doctor, one of the first two patients found infected with the Omicron variant of corona in the country, has come back positive. At the same time, in the midst of panic due to the new variant, after 558 days ie one and a half years, the least new cases of corona infection have been reported in the country at 6,822, out of which 3,277 cases are from Kerala alone. There has also been a decline of about three and a half thousand in active cases.

Officials of the Greater Bangalore Municipal Corporation said that the doctor found infected with Omicron has been kept in quarantine. The South African citizen of Gujarati origin who was found infected with Omicron along with the doctor has gone abroad without informing the administration. In this case, a case has been registered against the concerned people including African citizens.

Meanwhile, the cases of Omicron, a new variant of corona, are increasing in India. On Tuesday, ten more new cases of Omicron have been reported in Pune city of Maharashtra. A top Pune official informed that about 30 thousand passengers were tested for corona at the airport. Omicron's report has come positive in ten of these people.

Earlier on Monday, two cases of Omron variant were reported in Mumbai. The total number of people infected with this variant in Maharashtra has now increased to 20. The total number of infected with Omicron has increased to 33 in the country, out of which 20 cases have been reported in Maharashtra, nine in Rajasthan, one in Delhi , one in Gujarat and two in Karnataka. Today, more than six and a half thousand cases have been reported in the country within the last 24 hours. During this 220 corona infected have died.

Mumbai on high alert regarding new variant of Corona

Meanwhile, Aslam Shaikh, a minister in the Maharashtra government, told that Mumbai has been kept on high alert. Kovid centers have been prepared to quarantine those who are coming from outside. There are also 20 hotels where they can stay. Oxygen has also been arranged in all hospitals and Kovid centers.

According to the data updated by the Union Health Ministry at 8 am on Tuesday, the number of active cases has come down to 95,014, which is 0.27 percent of the total cases. 220 people have also lost their lives due to Corona epidemic, out of which 168 deaths are from Kerala alone.

12 out of 318 people who came from other countries did not know anything

Omicron reports of eight out of 10 infected people from high-risk countries in Kerala have come negative. The reports of two are yet to come. At the same time, 12 out of 318 people who came from other countries in Kalyan Dombivli Municipal Corporation area in Thane district of Maharashtra are not known. All these mobile phones are going off. Officials are looking for them.

Corona situation in the country

  • 6,822 new cases in 24 hours
  • Total Active Cases 95,014
  • 79.19 lakh vaccinations in 24 hours
  • Total vaccination 129.49 crore
Corona situation till 08:00 am on Tuesday
  • new cases 6,822
  • Total cases 3,46,48,383
  • Active Cases 95,014
  • Deaths (in 24 hours) 2,20
  • Total deaths 4,73,757
  • Recovery rate 98.36 percent
  • Mortality rate 1.37%
  • Positivity rate 0.63 percent
  • S.Positivity rate 0.78 percent

Girlfriend Tania Shroff was seen sitting on Ahan Shetty's lap, father Suniel Shetty gave such a reaction

Ahan Shetty, son of Bollywood's famous and veteran actor Suniel Shetty, is in the news these days for his film Tadap. Recently this film has been released in theaters, which is getting a lot of love from the audience.
Ahan Shetty, son of Bollywood's famous and veteran actor Suniel Shetty, is in the news these days for his film Tadap. Recently this film has been released in theaters, which is getting a lot of love from the audience. Tadap is the debut film of Ahan Shetty. In such a situation, Ahan Shetty's girlfriend has expressed love by sharing special pictures with him on social media.

Ahan Shetty's girlfriend's name is Tania Shroff. Tania has shared many pictures from the shooting of the film Tadap on her official Instagram account. In these pictures, she is seen with boyfriend Ahan Shetty and the cast and crew of the film. In one of these pictures, Tania Shroff is seen sitting on Ahan Shetty's lap. At the same time, in some pictures, she is enjoying bike riding with Ahan.

Sharing all these pictures, Tania Shroff has written a loving post for Ahan Shetty. She wrote in her post, 'No one will know how much dedication and effort you have put in, but I have been lucky to get a seat in the front row. You have exceeded all expectations and still remain true to yourself. What passion do you put into your work? It is very inspiring.

Tania Shroff further wrote, 'But what is more impressive is that you continue to support and protect the people you love. I love you till the end, for taking every difficulty with me. do not ever change'. This post of Tania Shroff is becoming increasingly viral on social media. Fans of Ahan Shetty are very fond of his post. Along with giving your feedback by commenting.

Not only this, Ahan Shetty and Suniel Shetty have also given their feedback on Tania Shroff's post. Commenting on the post, Ahan Shetty wrote, 'I love you.' At the same time, Sunil Shetty has made a heart emoji in the comment. Talking about Ahan Shetty's film Tadap Ki, Tara Sutaria is in the lead role with him. The film Tadap is directed by Milan Luthria. Tadap is the official remake of Telugu film RX 100.